कोरोना वायरस को लेकर आईजीएमसी शिमला में देररात 19 सैंपलों की रिपोर्ट सामान्य पाई गई है। एक सैंपल की रिपोर्ट रोकी गई है। बता दें हिमाचल में सोमवार को 83 लोगों के सैंपल लिए गए। 82 नमूनों की रिपोर्ट आ चुकी है। इसमें चार पॉजिटिव और बाकि अन्य की रिपोर्ट निगेटिव है। अब तक कुल 456 लोगों की जांच की जा चुकी है। 4458 लोगों को निगरानी में रखा गया है। 2013 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है व स्वस्थ हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कहा कि सीआरआई कसौली की प्रयोगशाला में भी कोरोना के नमूनों को जांच शुरू हो गई है।
राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 18 पहुंच गया है। इनमें से 11 जमाती हैं। टांडा में भर्ती कोरोना मरीजों की संख्या अब आठ हो जाएगी। आईजीएमसी में तीन संक्रमित भर्ती है। दो मरीज ठीक हो चुके हैं और एक की मौत हुई है। चार मरीजों को पहले ही दिल्ली स्थित एक निजी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया था।
उध्रर, सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चलते चंबा और ऊना में फोकस कर दिया है। दोनों जिलों में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सैंपल लेने में जुट गया है। वहीं, कोरोना वायरस को लेकर रोजाना की तरह आज भी सीएम जयराम ठाकुर डीसी और एसपी के साथ वीडियों कांफ्रेंसिंग से बैठक करेंगे। वहीं, कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में 85 लोगों की पहचान की गई। इसमें ज्यादातर तब्लीगी जमात के हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन्हें निगरानी में रखा जा रहा है। इन लोगों की जांच के नमूने दिशा-निर्देशानुसार लिए जाएंगे।