हिमाचल में 83 के लिए सैंपल, 32 की रिपोर्ट निगेटिव

हिमाचल में सोमवार को 83 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें से 51 सैंपल ऐसे लोगों के लिए गए जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप में दिल्ली हॉट स्पॉट से संबंधित हैं। कुल 83 नमूनों में से 32 नमूनों की रिपोर्ट निगेटिव है जबकि अन्य की रिपोर्ट आना बाकी है। अब तक कुल 456 लोगों की जांच की जा चुकी है।


4458 लोगों को निगरानी में रखा गया है। 2013 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है व स्वस्थ हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने कहा कि सीआरआई कसौली की प्रयोगशाला में भी कोरोना के नमूनों को जांच शुरू हो गई है। सोमवार को वहां 11 नमूने जांच के लिए आए हैं।

85 लोगों की पहचान
 कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में 85 लोगों की पहचान की गई। इसमें ज्यादातर तब्लीगी जमात के हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इन्हें निगरानी में रखा जा रहा है। इन लोगों की जांच के नमूने दिशा-निर्देशानुसार लिए जाएंगे।